Friday, June 1, 2012

Kimat mere pyar ki

आज तुमसे दूर बैठा हूँ मैं
बस रहता है तेरा ख्याल हर पल मैं
तुमसे करनी है दिल की बहोत सारी बातें
मालूम नहीं कब मिलेगा मुझे मौका

तनहा रहना मुश्किल है अब तुम बिन मेरा
कभी तो जानले हाल मेरे तडपते दिल का
बस अभी भी एक ही आस लिए जीता हूँ मैं
कभी तो समजोगी कीमत मेरे प्यार की


No comments:

Post a Comment